गाजीपुर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडे शुक्रवार को पहुंचे। अपने विशेष सैलून पर बैठकर वाराणसी एवं गाजीपुर होते हुए यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम रामाश्रय पांडे को पहुंचते ही स्थानीय रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। उपस्थित स्टेशन मास्टर एसटी मेहंदी ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का स्थानीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता की दिशा में ध्यान देने के साथ-साथ कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, भाजपा नेता और जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने व्यापारियों और नगर वासियों की ओर से पांच मांग पत्र भी सौंपे।
उन्होंने कहा कि यूसुफपुर रेलवे स्टेशन गाजीपुर और बलिया के बीच रेलवे की सबसे अधिक आमदनी प्रदान करने वाली स्थान है, लेकिन यहां की जनता की समस्याओं को कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इस स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनों का सेवानिवृत्ति का ऐलान हो गया है, जिन्हें अभी तक चलाना शुरू नहीं किया गया है। इसलिए, मांग की गई है कि यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन, सुबह बलिया से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन, और छपरा से औडीहार तक चलने वाली ट्रेन को वाराणसी तक पहुंचाया जाए।
इस विनती पत्र के माध्यम से, व्यापारियों को लाभ मिलेगा। भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो करीमुद्दीनपुर जैसे छोटे स्टेशनों पर रुकती है, यूसुफपुर बड़े स्टेशन पर नहीं रुकती है। इन सभी ट्रेनों को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर ही ठहराने की मांग की जाती है, जिससे यहां के व्यापारियों और आम जनता को लाभ मिल सके। डीआरएम ने मांग पत्र पर कहा कि वह सभी मांगों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर, भाजपा नेता अरविंद गुप्ता के अलावा रेलवे के कर्मचारी सीएस महेंद्र श्रीवास्तव और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।