ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह की तीन शातिर महिलाओं को आरपीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किए गए जेवरात, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुए। शातिर महिला चोरों ने पटना - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच पड़ने वाले जमानिया, दिलदारनगर, गहमर, बक्सर, आरा स्टेशन पर ट्रेनों से लाखों रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी स्वीकार की हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 17 और 18 जून को रेल पुलिस की ओर से पटना - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के आरा, बक्सर समेत चार रेल थाना क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। इस दौरान ट्रेनों में चोरी करने वाली तीन महिलाओं गीता देवी, गुड्डी देवी और अनीता को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी महिलाएं बलिया जनपद की निवासी हैं।
उनके कब्जे से चुराए गए जेवरात, आठ मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए। बताया गया कि महिलाओं का मुख्य काम गिरोह बनाकर ट्रेनों और स्टेशनों से चोरी की वारदातों को अंजाम देना है। फिलहाल आरपीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है।