स्थानीय क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायत मनिया में शासन के निर्देश पर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ। बीडीओ रामकृपाल यादव ने कहा कि अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान गांव में ही होगा।
उन्होंने कहा कि शासन की ओर से जन कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति को देकर उन्हें योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव पिंटू कुमार सरोज ने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय तथा अन्य निर्माण कार्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों की शिथिलता पर शिकायत दर्ज कराई।
जिस पर एडीओ पंचायत ने कहा सफाईकर्मी समय से आकर सफाई का काम सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने राशन आदि से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते इसका निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी, सचिव पिंटू कुमार सरोज, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं मौजूद रहीं।