गाजीपुर में रेवतीपुर गांव के बलुआ टोला में पिछले एक साल से जलजमाव की गम्भीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने काफी गम्भीरता से लिया। उनके निर्देश पर डीडीओ सुभाष चंद्र, एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची। मालूम हो कि इस जन समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने जलजमाव वाले स्थल का घंटों मौका मुआयना किया। साथ ही राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि 24 घंटे के अंदर हर हाल में इस मुहल्ले से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। उसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारियों की टीम के मौके पर पहुंचने की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं टीम ने मुहल्ले के लोगों से इसकी जानकारी ली।
बलुआ टोला के ग्रामीणों ने आए टीम के अधिकारियों को बताया कि हालात ऐसे हैं कि उनका रहना अब मुश्किल हो गया है। बताया कि जलनिकासी वाले विभिन्न जगहों को गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण मोहल्ले की गलियां जलमग्न बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब ढाई सौ घरों की आबादी इस जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। पानी जमा होने एवं उससे निकलने वाले दुर्गंध ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में कई बार अधिकारियों के यहां शिकायत भी की गई थी, मगर उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन मिला।
इस सम्बन्ध में डीडीओ सुभाष चंद्र एवं एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जल्द ही इसका निदान कर दिया जायेगा। इस अवसर पर बीडीओ सुरेन्द्र सिंह राणा, थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, एई डीआरडीए कृष्ण मुरारी, जेई सुनिल कुमार आदि मौजूद रहे।