राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर ने विकास भवन पर 22 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला संघर्ष समिति संयोजक विपिन सिंह ने कहा कि एनपीएस अगर इतना ही अच्छा है, तो प्रधानमंत्री उसका लाभ खुद लें। अपने सदस्यों को भी उसका लाभ दें। लेकिन हम शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
राज्य कर्मचारियों को भी निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखना चाहिए। पितृ विसर्जन, नवरात्रि के प्रथम दिन, दुर्गा अष्टमी और धनतेरस को अवकाश घोषित करना चाहिए। प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन दिया जाना चाहिए।
धरना स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया गया। धरना प्रदर्शन में अरुण राय, आयुष सिंह, कृष्णा नन्द राय, हिमांशु चंद्रकांत, इंदु शेखर, धर्मराज पुनीत राज, धनंजय, सत्य प्रकाश, अनिल सत्येंद्र अरविंद, कृष्ण देवगिरी, राजेश, विनोद पांडे, संतोष प्रकाश, राय, अमित कुमार, पिंटू, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रफुल्ल राय, दिलीप राय, मुकेश कुशवाहा, सुरेंद्र राम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विपिन सिंह व संचालन प्रदीप सिंह ने किया।