गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर रहे अमित राय की कुछ दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद कुछ दिन पहले अमित राय के ग्राम प्रधान पिता की नेतृत्व में 150 से 200 लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया था। वे अमित राय को छोड़ने की मांग कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटिल भी की थी।
इस मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उन्हें नामजद किया था, जो करीब 150 अज्ञात लोगों में थे। अब, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और 2 पुरुष आरोपियों सहित 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह बताया जाता है कि पहले इसी मामले में पुलिस ने चालाक अपराधी अमित राय के ग्राम प्रधान पिता के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 23 जून की रात में करीमुद्दीनपुर थाने पर हमला करने के मामले में चालाक अपराधी प्रशांत राय के साथ ही रितेश बिंद, देवंती देवी, पूनम, चिंता, लीलावती और धुनिया को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की खोज जारी है।