गाजीपुर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भयानक गर्मी और लू के झटकों से जूझ रहे जनपद वासियों को बीती देर शाम हुई झमाझम बारिश ने आराम महसूस कराया। लगभग आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ हुई बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला है। एक ओर जहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई, वहीं दूसरी ओर किसानों ने भी थोड़ी सी आराम महसूस की है। गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इस मौसम की पहली बारिश हुई।
अब लोगों को आशा है कि आने वाले दिनों में वर्षा की प्रारंभिक बूंदें गिरने लगेंगी। यह तपती हुई धरती को भी मृदुता का अनुभव कराएगी। खेती-किसानी में हो रही देरी से भी मुक्ति मिलेगी। आने वाले दिनों में बारिश से हर तरफ़ काफी लाभ होगा। इस समय धान की पौधों का लहन भी पानी के बिना मुरझा गया है।
कई जगहों पर धान की बुवाई में बारिश के आस में बहुत देरी हो रही थी। इस तरह मानसून की पहुंच से लोगों की उम्मीदें काफी हैं। बीती देर शाम गाजीपुर शहर सहित अन्य क्षेत्रों में लगभग आधे घंटे तक भारी बारिश हुई। जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, वहाँ भी मौसम सुहावना हो गया। लू के थपेड़ों से जूझ रहे लोग ठंडी हवाओं के झोंकों का आनंद लेते नजर आए।