थाना क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत के शेरपुर कला गांव के दक्षिण कुठियां टांड़ डेरे पर अगलगी की घटना में आधा दर्जन रिहायसी झोपड़िया जलकर स्वाहा हो गई। इसमें रखा नकदी, गहने सहित घर गृहस्थी सहित हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग दस बजे कुठिया टांड़ डेरे पर इंद्रजीत यादव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग पकड़ लिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक इंद्रजीत की चार रिहायशी झोपड़ियों के अलावा लालचंद यादव की दो रिहायशी झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। इसमें सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया।
अगलगी की घटना में इंद्रजीत यादव की झोपड़ियों में रखे गृहस्थी का सामान के अलावा कुल पांच थान गहने, चौंसठ हजार नकद एवं खाद्य सामग्री भी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस घटना से प्रभावित परिवार आसमान के नीचे आ गया है। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राय मुन्ना ने प्रभावित परिवारों को प्रशासन से अविलम्ब आर्थिक सहायता देने की मांग की है।