गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर बीती देर रात डिवाइडर से टकराकर डीसीएम पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली बाजार में हुई।
"वाराणसी - गोरखपुर फोरलेन पर देवकली बाजार में देर रात दूध ले जाने वाला खाली डीसीएम डिवाडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गई। आग लग जाने से वह जलने लगा। आग लगने के बाद डीसीएम का टायर जलकर एक-एक कर धमाके करता रहा। हादसा होते ही चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई।"
सूचना मिलते ही रामपुर माझां के थानाध्यक्ष संतोष राय मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने के बाद आवागमन शुरु हुआ। दुर्घटना के कारण करीब 45 मिनट तक हाइवे पर दोनों तरफ जाम लगा रहा। उसके बाद आवागमन चालू हुआ। डीसीएम वाराणसी से गाजीपुर की ओर खाली जा रहा था। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।