बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि कोरोना काल में यूसुफपुर स्टेशन पर बंद हुईं ट्रेनों को पहले की तरह ठहराव दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद नगर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सभागार में केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर उपलब्धियों की गिनती कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने देश की आजादी में सबसे अधिक बलिदान दिया है। वर्तमान में 75वां आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस महोत्सव में हमारे लोकसभा क्षेत्र को अमृत योजना में शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत सड़क, रेलवे, जल परिवहन और अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्यों का आयोजन हो रहा है।
इस दौरान वह पार्टी की ओर से जारी पुस्तिका का वितरण भी किया। उपस्थित लोगों में वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्र राय, भांवरकोल के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय, डीसीएफ के उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिला सहकारी बैंक के निदेशक कृपाशंकर राय, नगर अध्यक्ष ओपी गिरी, रामजी गिरी, प्रदीप वर्मा, रामबहादुर तिवारी, धर्मचंद चौधरी, अनूप शर्मा, सुरजीत पांडेय, मीनू पांडेय, हिरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।