उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर स्थानीय तहसील में लेखपालों ने मुख्य सचिव को संबोधित करने के लिए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। तहसील अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का ऐसा कर्मचारी हैं, जिससे न केवल भूलेख संबंधी बल्कि अन्य कार्य भी लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए बनाई जाने वाली समाज कल्याण विभाग, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, कृषि विभाग आदि अन्य विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन भी लेखपालों के माध्यम से कराया जाता है, किन्तु सेवा सम्बंधी, वेतन, भत्ते, पदोन्नति, स्थानांतरण आदि समस्याओं पर लेखपाल संवर्ग उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
Also Read: सैयदराजा-गाजीपुर फोरलेन सड़क परियोजना की नींव के बारे में अपडेट
शादी विवाह, बीमारी आदि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण लगभग 2000 लेखपाल अंतर्मंडलीय स्थानांतरण की आशा लगाए हुए थे। किन्तु शासन परिषद में नियमित निवेदन के बाद भी अंतर्मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू न होने के कारण निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। इस मौके पर ऋतुराज उपाध्याय, विकास सिंह, अमित राय, विजय सिंह, अजीत पांडे, मुन्ना कुमार, राहुल कुमार, मंतोष सिंह, सैयद तौकीर हसन, नितेश कुमार, प्रेमोद गुप्ता उपस्थित रहे।