गाजीपुर जिला जज संजय कुमार, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में जेल के अंदर मोबाइल न लाया जाए। रोस्टर बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जाए।
जिला जज, डीएम और एसपी का काफिला जिला कारागार पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। अधिकारी ने सबसे पहले कारागार अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद महिला और पुरुष बंदियों की बेरक़बियां जांची गईं। रसोई कक्ष की जांच के साथ ही बनने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी ली गई।
अधिकारी ने कारागार में लगे सीसीटीवी संचालन व्यवस्था की भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने कारागार चिकित्सालय में भर्ती बंदियों से उनकी बीमारियों के संबंध में पूछा और उनके खान-पान और सफाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में जेल के अंदर मोबाइल का प्रवेश न होने पाए, इसके लिए रोस्टर बनाकर चेकिंग अभियान चलाकर जांच की जाए। इसके साथ ही महिला बंदीगृह में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली गई।