रीमॉडेलिंग कार्य के दौरान स्थानीय जंक्शन पर लापरवाही के कारण औडिहार-गोरखपुर और औडिहार-वाराणसी रेलट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेनें बृहस्पतिवार को भी काफी विलंब से चलीं। इसके कारण यात्री पूरे दिन परेशान रहे। दोपहर के बाद सुधार होने के बाद ट्रेन यात्रियों ने राहत की सांस ली।
ज्ञात हो कि बुधवार को ओएचआई (ओवरहेड विद्युत तार) का तार ढीला होने के कारण सद्भावना एक्सप्रेस का पैंट ग्राफ टूटकर फंस गया था। इसे सही करने में रेल कर्मचारियों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। रात 10:35 के बाद ही इसे ठीक किया जा सका था, इसके बाद से ट्रेनें आने-जाने शुरू हुई।
दूसरे दिन भी बृहस्पतिवार को ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। गाजीपुर प्रयागराज की जगह सुबह 10:45 बजे ही रवाना होनी चाहिए थी, लेकिन यहां से यात्रा 10:45 बजे पर हुई। इसी तरह रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 10:45 के बजाए 11 बजे और छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 10:40 के बजाए 12:36 और बलिया-प्रयागराज एक्सप्रेस 7:20 के बजाए 23:38 पर रवाना हुई। औडिहार-गोरखपुर मार्ग पर भी दादर और कृषक एक्सप्रेस ट्रेनें काफी विलंब से चलीं।