नमामि गंगे योजना के तहत गंगा आरती कार्यक्रम गाजीपुर के अति प्राचीन चीतनाथ गंगा घाट पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग ने किया है, क्योंकि नमामि गंगे योजना का नोडल विभाग वन विभाग है। आज की गंगा आरती में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
बताया जाता है कि पवित्र माह सावन में कुछ दिनों में आगाज होने वाला है। सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है और इस महत्व को देखते हुए गंगा आरती का कार्यक्रम सोमवार से शुरू किया गया है और जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है कि आगामी सावन तक हर सोमवार को गंगा आरती का आयोजन होगा।
इसके अलावा, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन और संभवतः हर दिन भी जिला प्रशासन द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जा सके। गंगा आरती की आयोजनकर्ता चीतनाथ गंगा समिति के अध्यक्ष शंकर पांडेय ने बताया कि जैसे काशी की गंगा आरती काशी की पहचान है, वैसे ही गाजीपुर में भी गंगा आरती प्रत्येक सोमवार को होने की कमेटी की प्रयास है।