गाजीपुर में बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-25 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 सम्पन्न हुई। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने परीक्षा केंद्र की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए गोराबाजार महाविद्यालय पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा 26 केंद्रों में जनपद के कार्यालयों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 14 केंद्र प्रतिनिधि और 52 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।
कासिमाबाद क्षेत्र में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई, जिसमें 50 छात्रों ने परीक्षा देकर छोड़ दी। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए और किसी भ्रम या त्रुटि के लिए कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने नियमित रूप से परीक्षा केंद्र पर दौरा किया।