शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी और चचेरे भाई के साथ मछली लेने जा रहे एक युवक ने पुल पर बाइक रोकवाई और गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मछुआरों के माध्यम से शव निकालकर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
सैदपुर के खानपुर तरायें बेलहरी गांव निवासी वीरू राजभर (21) अपनी पत्नी रूपा देवी और चचेरे भाई चंदन के साथ शुक्रवार की शाम को मछली लेने सैदपुर गंगा पुल से जा रहा था। बाइक चंदन चला रहा था। पुल से गुजरते समय वीरू और रूपा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी वीरू ने चचेरे भाई से बाइक रोकवाई और पूल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। पानी कम होने के कारण उसने सीधे नदी के तल से टकरा लिया। काफी मुश्किल के बाद नाविकों ने वीरू के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला। घटनास्थल चंदौली जनपद के बलुआ थाना का होने के कारण, वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति-पत्नी और भाई एक बाइक पर सवार थे
चर्चा है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मृतक वीरू की पत्नी रूपा अपने बेटियों को लेकर सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार गांव स्थित अपने मायके में ही रह रही थी। जिसके कारण बीते कुछ दिनों से वीरू और रूपा के परिजनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम को वीरू अपने चचेरे भाई चंदन के साथ अपने ससुराल पहुंचा था। वहां से वह पत्नी को सैदपुर बाजार घुमाने के लिए लेकर निकला।
रुकवाई गाड़ी फोन पर बात करने के लिए
चंदन ने बताया कि वीरू ने कहा था कि उसके परिचय का एक दोस्त गंगा उस पार मछली बेचता है। जिससे मिलने के लिए हम सभी जा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर वीरू और उसकी पत्नी में नोकझोंक हो गई। वीरू ने मुझसे कहा कि गाड़ी रोको, फोन पर बात करनी है। जैसे ही मैंने बाइक रोकी, वह पुल की रेलिंग को फांदकर गंगा नदी में कूद गया।