खेत में सिंचाई करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे बाइक सवार युवक को बुधवार की रात में गाजीपुर से तेज रफ्तार वाली डीसीएम ने अरशदपुर के पास टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक भाग निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और लोगों की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की घोषणा कर दी। जंगीपुर पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जंगीपुर थाना क्षेत्र में स्थित अरशदपुर गांव के निवासी छन्नू राजभर और उनके बेटे धर्मेन्द्र राजभर (27) वर्षीय थे और वे अपने खेत में बुधवार की रात को सिंचाई कर रहे थे। खेत का काम पूरा होने के बाद धर्मेन्द्र अपनी मोटरसाइकिल से लगभग 11:45 बजे घर, यादवमोड़ की ओर जा रहे थे।
उसी समय वह अरशदपुर (लावा मोड़) के पास पहुंचे थे कि गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार वाली डीसीएम की टक्कर हो गई। धर्मेन्द्र नीचे गिरे और डीसीएम रौंदते हुए उसके पास चली गईं। बाइक और डीसीएम की टक्कर की आवाज इतनी गर्जनीय थी कि आसपास के लोग जग उठे। मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ते हुए रोने लगे।
युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी जान चली गई। डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित पाण्डेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता की शिकायत पर अज्ञात डीसीएम के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।