विद्युत चोरी रोकने के लिए अधिशासी अभियंता के निर्देश पर चित्रकोनी उपकेंद्र के अंतर्गत ताजपुर कुर्रा व जबुरना गांव में बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। आठ लोगों को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पाया गया। सभी के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया।
इस दौरान 42 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। 80 हजार रुपया राजस्व बकाया की वसूली हुई। अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया कि दिलदारनगर फीडर पर लाइन लॉस अधिक होने के कारण चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं से आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने, तार टूटना, रीडर द्वारा बिलिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
लाइन लॉस वाले फीडर पर इसी तरह कांबिंग चलती रहेगी। जो लोग अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है तत्काल अपना विद्युत कनेक्शन करा लें। बकाया बिल का समय से भुगतान कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग अभियान की टीम में कपिल, रमेश उपेंद्र, इमरान, रामविलास आदि मौजूद रहे।