कुर्बानी करने के लिए दिलदारनगर बकरा मंडी में खरीदारों की भीड़ लग रही है। बाजार में सामान की खरीदारी के लिए भी लोग जुटे रहे। मंडी में वाराणसी, गाजीपुर, आरा, बक्सर, भभुआ सहित कई जगहों से खरीदार पहुंच रहे हैं। आठ हजार से लेकर एक लाख जोड़ा तक बकरों की खरीद हो रही है।
कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। बकरा मेला मालिक दीपक ने बताया कि रविवार के अलावा सोमवार, मंगलवार बुधवार तक मंडी खुली रहेगी। बाजार में आठ हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की कीमत के बकरे मौजूद हैं। खरीदारों का मानना है कि बकरों की कीमत दो सालों में करीब दो गुना तक बढ़ गई है। लोग महंगाई की मार से बेफिक्र होकर खरीदारी कर रहे थे।
रविवार को दिलदारनगर बाजार में काफी भीड़ रही। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं व युवतियां सेंवई, काजू, रेडीमेड, फुटबीयर, किराना, श्रृंगार से जुड़ी दुकानों पर खरीदारी करते हुए दिखाई दिये। बकरीद को लेकर पूरा बाजार गुलजार दिखाई दे रहा था। सुरक्षा को ध्यान में खते हुए स्थानीय थाना के पुलिस जवान चक्रमण कर लोगों को सावधानी पूर्वक समानों खरीदारी करें।