गाजीपुर में ब्लॉक स्तर तक के स्कूलों को सीधे जोड़ने वाले एक मात्र माध्यम यू-डायस प्रपत्र को भरने में निजी मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिससे नाराज बीएसए हेमंत राव ने 172 विभिन्न मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संचालकों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर यू-डायस प्रपत्र नहीं भरा गया तो संबंधित सभी विद्यालयों की मान्यता रद्द कर स्कूल को बंद करा दिया जायेगा।
78 परिषदीय विद्यालय के अभी तक यू-डायस प्रपत्र न भरे जाने को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जबाब मांगा है। इस कड़े तेवरों से निजी स्कूलों के संचालकों व परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों में हडकंप मचा हुआ है।
मालूम हो कि जमानियां में 320 निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। जिनमें से मात्र 193 जबकि 261 परिषदीय विद्यालयों में से 183 विद्यालयों के द्वारा ही अपना डाटा इंट्री फीड किया है। अगर किसी स्कूल का यू-डायस कोड आनलाइन फीड नहीं है तो सरकार की नजर में वह स्कूल ही नहीं है। महकमे के अनुसार परिषदीय तथा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों का शैक्षिक संकलन प्रतिवर्ष यू डायस प्रपत्र पर होता था। जिसे सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को भरना पड़ता था।
विद्यालय का यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर यू डायस प्रपत्र को भरने का निर्देश दिया गया है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि निजी मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों को यूजर आईडी बनवाकर प्रपत्र भरने का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन में अगर निजी विद्यालयों के द्वारा यू- डायस प्रपत्र नहीं भरा गया तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जायेगी। वहीं उन्होंने बताया कि लापरवाही पर परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।