Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां क्षेत्र में गोवंशों से लदी पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़ा

गाजीपुर में बरूइन मोड़ के पास बुधवार को पशु तस्करी एवं गोवध के उद्देश्य से बिहार लेकर जा रहे 11 गोवंश/पशुओं से भरी एक पिकअप को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा एवं विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर आराेपी भागने लगे। जब ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया तो करीब आधा दर्जन की संख्या में पशु‌ तस्कर ग्रामीणों की ओर असलहा लहराते हुए दूसरे वाहन से फरार हो गये।

zamania-news-six-smugglers-absconding-while-waving-weapons-police-team

भारी संख्या में पशुओं के पकड़े जाने की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कोतवाल महेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। फरार पशु तस्करों की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस पिकअप पर लदे पशुओं को कोतवाली लेकर चली आई। पुलिस के अनुसार, पिकअप पर सात गाय एवं चार बछड़े लदे हुए थे। जो‌ गोवध व पशु तस्करी के उद्देश्य से बिहार लेकर जा रहे थे।

फरार आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता गोवध निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ ही गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई। भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा एवं विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि‌ बडेसर की‌ ओर से पिकअप पर बड़े पैमाने पर पशुओं को तस्करी कर गोवध के लिए बिहार व बंगाल ले जाया जा रहा है।

सूचना पर संगठन के लोगों ने बुधवार को जमानियां हाइवे पर खड़े हो आ रहे वाहनों को रुकने का इशारा किया। जिसपर चालक व तस्कर पशु लदे वाहन को तेजी से लेकर भागने लगे। पीछा कर एक वाहन को पशुओं समेत दबोच लिया। जबकि दो अन्य पशुओं से लदे वाहन‌ व तस्कर असलहा लहराते हुए फरार हो गये। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुओ से लदी पिकअप को कब्जे में लिया गया है। फरार छह तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad