Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा

गाजीपुर जिले के जमानियां नगर पालिका परिषद के‌ सभासद व अध्यक्ष पद के लिए बीते शनिवार की देर शाम को तहसील परिसर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सम्पन्न हो गई।

zamania-news-bjp-candidate-jayprakash-won-the-post-of-chairman

नगर पालिका परिषद के चुनाव के इतिहास में पहली बार भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज किए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व चेयरमैन निर्दल प्रत्याशी अनिल गुप्ता को 3518 मतों से पराजित कर भगवा झंडा लहराया है।

इस जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित एवं पार्टी उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता का फूल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया। एसडीएम / रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

चेयरमैन पद के लिए हुए इस मतगणना में‌ भाजपा के जय प्रकाश गुप्ता को कुल 6287 मत मिले। इसी तरह पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता 2769 मत पाकर दूसरे, बसपा के रहमतुल्ला 2633 मत पाकर तीसरे, निर्दल प्रत्याशी एहसान जफर 2145 मत पाकर चौथे स्थान रहे। इसी तरह वार्ड सभासद के हुए मतगणना में सबसे ज्यादा 19 निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया। जबकि तीन वार्डो में भाजपा और तीन में सपा के वार्ड सभासद ने जीत दर्ज किया।

मालूम हो कि बीते चार मई को नगर पालिका परिषदीय के लिए हुए चुनाव में वार्ड सदस्यों के 120 व अध्यक्ष पद के 11 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे थे। जहां कुल 30 हजार 495 मतों में से 56.26 फीसदी मतदाता यानि कुल 17 हजार 156 ने अपने मतों का प्रयोग किया था।

एसडीएम/ रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने बताया कि मतगणना सकुशल सम्पन्न हो गई है। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गये थे। सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad