गाजीपुर में बीते देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा करीब एक लाख साठ हजार नगदी व करीब दो लाख के आभूषण गायब कर दिए। इसके अलावा चोर कमरे में रखा टीवी, बर्तन आदि सामान लेकर फराए हो गये। इसकी जानकारी उस समय हुई जब पीड़ित अपने परिवार समेत ससुराल से अपने घर पहुंचा। देखा कि दरवाजा खुला था। अंदर रखा आलमारी का लाकर टूटा था, सामान भी गायब थे।
इस घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में मौके पर कोतवाल मय पुलिस फोर्स संग घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना किया। साथ ही अगल बगल के लोगों व परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पीड़ित पवन चौरसिया ने कोतवाली में अपने भाई व भाभी के खिलाफ चोरी की आशंका को लेकर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पीड़ित पवन चौरसिया ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दो दिन पूर्व ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए मकान का ताला बंद कर चले गये। बताया कि उसके जाने के अगले दिन एक पड़ोसी के घर से सूचना मिली कि उसके घर का दरवाजा खुला है। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर पहुंचा। देखा कि दरवाजा खुला है। जबकि कमरे में रखी आलमारी का लाकर टूटा था और उसमें रखा एक लाख साठ हजार कैश, सोने चांदी के आभूषण एवं कमरें में रखा अन्य समान गायब था। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।