गाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल खंड के अंतर्गत आने वाले स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला के पहचान की काफी कोशिश की मगर वे असफल रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से शव मिला है, उसे देख लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। इसी बीच लाइन से गुजर रहे राजधानी एक्सप्रेस के चालक की नजर शव पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम ने दिलदारनगर जीआरपी को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद आनन फानन में मौके पर जीआरपी पहुंच गई।
मौके पर लोगों से पूछताछ के साथ ही शव के पहचान की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर दिलदारनगर लेकर चली आई। उसे जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।
मालूम हो कि डिगरी नहर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 712-1 से 5 के बीच एक अज्ञात महिला जिसका शव मिला था। महिला लाल रंग की साड़ी, पैर में चांदी का पायल पहने हुए है। उसका शरीर कई टुकड़ों में बट चुका था। दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि ईसीआर रेल खंड के तहत आने वाले जमानियां रेलवे स्टेशन के समीप डिगरी नहर पुलिया के पास ट्रैक पर मिले अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।