वाराणसी -गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर सोमवार रात्रि में 12:30 बजे के लगभग ट्रलर एवं 112 पुलिस जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे में टेलर ने हाइवे पर लगी रेलिग तोड़ दिया।
वहीं डायल 112 पुलिस जीप सड़क के नीचे जाकर पलट गई। इसमें डायल 112 पर बैठे पुलिसकर्मी अविनाश चन्द्र कुशवाहा , विजय प्रताप सिंह, सुनील कुमार घायल हो गए । तीनों घायलों का उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया।
गम्भीर रूप से घायल सुनील कुमार को उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।