गाजीपुर में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट के जनपद के महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों आदि में वितरण कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज महन्त पवहारी श्रीबाल कृष्ण यति कन्या महाविद्यालय हथियाराम गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एमए के फाइनल ईयर की छात्राओं को कुल 82 टैबलेट का वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज अपनी-अपनी योग्यता के बल पर इन्होंने यह टैबलेट प्राप्त किया है। आज के युग में बिना तकनीकी के मानव जीवन यापन करना कठिन है। जब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आई है। तब से हमारा जीवन आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब,ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते है। शिक्षा के क्षेत्र मे यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है। इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करना।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिलाधिकारी जखनिय, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।