कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को नगरपालिका व नगरपंचायत चुनाव का मतगणना करायी गयी। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे। इससे सौ मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थक भी डटे रहे।
कड़ी धूप व उमस होने के बाद भी समर्थकों के चेहरा पर सिकन नहीं था। अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जानकारी लेने के लिए समर्थक मोबाइल से लोगों से पूछ रहे थे। वहीं मतगणना स्थल पर तैनात कर्मी सहित एजेंट को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है। सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है।
इसके बाद नगरपालिका व नगर पंचायत चुनाव का परिणाम जानने के लिए समर्थक मतगणना स्थलों पर डटे रहे। कड़ी धूप के कारण दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। धूप की तपिश के बीच धीरे-धीरे बढ़ रही उमस भरी गर्मी लोगों को पिछले साल की याद ताजा कराने लगी है। मस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। इधर, भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे पहले से ही अलर्ट पर है। समर्थक पानी के बोतल हाथ में लेकर मतगणना स्थल पर डटे रहे।