सैदपुर गंगा पुल से मंगलवार की शाम को मां की डांट से नाराज एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या के लिए नदी में कूद गया। पुल से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नाविकों की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम को चंदौली जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला गांव निवासी आकाश गिरी (18) अचानक सैदपुर चंदौली गंगा पुल पर पहुंच गया। इसके पहले की राहगीर कुछ समझ पाते, युवक ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद राहगीर नदी के किनारे खड़े मछुआरों को पुल पर से युवक के कूदने की सूचना देकर, तेज आवाज में चिल्लाने लगे। यह देख कर कुछ नाविक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक नदी की गहराइयों में समा चुका था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल पर पड़े युवक के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दिया। इसके कुछ देर बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान शोकाकुल परिजन मौके पर विलाप करते रहे। जिन्हें आसपास मौजूद लोग ढ़ाढस बंधाते रहे।
युवक आकाश मुंबई में रहकर, किसी कंपनी में मजदूरी का काम करता था। वह दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। वह 2 दिन पूर्व ही अपने चचेरे भाई के शादी में शामिल होने के लिए घर आया था।