गाजीपुर में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 8 मई से चल रहे एफएलसीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वतः रोजगार गोपाल कृष्णा चौधरी रहे। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक संदीप कुमार पाण्डेय डी एम एम और मिथलेश कुमार यादव बी एम एम को जानकारी देने का कार्य किया।
निदेशक अजित प्रसाद के द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित विधिवत जानकारी दी। साथ ही आरसेट्टी के फेकेल्टी इंचार्ज मुकेश कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी कान्त तिवारी एवं पंकज कुमार ने प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की तरफ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम का संचालन निदेशक अजित प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी 35 महिलाएं उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने बताया कि स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी और उनके परिवार का जीवन स्तर भी बेहतर होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने इस मौके पर खुशी जाहिर की।