गाजीपुर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना 13 मई को होनी है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों मे बनाये मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद मे अष्ट शहीद इण्टर कालेज, नगर पालिका परिषद जमानियां मे तहसील जमानियां एवं नगर पालिका परिषद गाजीपुर व नगर पंचायत जंगीपुर हेतु बनाये गये मतगणना स्थल स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर गाजीपुर का निरीक्षण कर हो रही तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। पूरे जनपद में 58 टेबल पर मतगणना करायी जायेगी। नगर पालिका परिषद गाजीपुर हेतु 20 टेबल, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद में 08 टेबल, न0पा0प0 जमानियां मे 09 टेबल, नगर पं0 जंगीपुर में 03 टेबल, नंपं0सैदपुर में 06 टेबल, न0पं0 बहादुरगंज में 05 टेबल, न0पं0 दिलदार नगर में 04 टेबल एवं नगर पंचायत सादात में 03 टेबल पर मतगणना का कार्य सम्पादित होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मचारियों एवं मतगणना अभिकर्ता का मतगणना टेबल पर प्रवेश अलग-अलग हो ताकि मतगणना एजेन्ट सीधे अपने निर्धारित गणना टेबल के सामने ही पहुंचे। मतगणना पंडाल में बैरिकेडिंग एवं मजबूत जाली की व्यवस्था रहे और टेबल की इतनी ही दूरी हो कि एजेन्ट को मतपत्र पर अंकित मत स्पष्ट दिखे।
मतगणना केन्द्र पर मतगणना के निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा विथ रिकार्डिंग की व्यवस्था रहेगी। मतगणना केन्द्र पर मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं हेतु कोविड हेल्प डेस्क एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी /प्रभारी अधिकारी (औषधि किट व्यवस्था) को निर्देश दिया। मौके पर समस्त सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।