गाजीपुर की गहमर कोतवाली पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए ठगी करने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिससे सम्बन्धित लोगों मे हडकंप है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी असरफ अली खां उर्फ बब्लू खां निवासी मनिया को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों पीड़ित मंजूर खां से अभियुक्त असरफ अली खाँ उर्फ बब्लू खाँ द्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर शिकायतकर्ता एवं अन्य दो लोगों से 6-6 लाख यानी कुल 22.53 लाख लेकर व फर्जी मेडिकल का कागजात दिखाकर फर्जी नियुक्तिपत्र दे दिया था। पीड़ित द्वारा जब अपने पैसों की मांग की गई तो अभियुक्त के द्वारा मारपीट की जाने लगी।
अन्य आरोपियों की हो रही तलाश
गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।