सेवराई एसडीएम द्वारा बीते 22 मई को अवैध खनन करते पकड़े गए चार ट्रैक्टर ट्राली पर खनन अधिकारी द्वारा 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मालूम हो कि डीएम के निर्देश पर 22 मई को एसडीएम सेवराई, जिला खनन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी जमानिया द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गहमर थाना क्षेत्र के कई गांवों में खनन के विरुद्ध अभियान चलाते हुए गहमर रेलवे स्टेशन के पास से एक जेसीबी सहित चार मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
इस संबंध में खनन अधिकारी प्रशांत यादव ने बताया कि पकड़े गए जेसीबी और ट्रैक्टर मालिकों को सभी कागजातों के साथ बुलाया गया था। किसी भी ट्रैक्टर मालिक द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाने के वजह से चारों ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संवाद