गाजीपुर के सेवराई में कम्पोजिट विद्यालय पर मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी अविनाश जयसवाल ने कुल 1913 मत पाकर 358 मतों से विजेता घोषित हुए। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी अलीशेर राईनी 1555 मत पाकर उपविजेता रहे।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व 1995 में भाजपा के प्रत्याशी रहे दिनेश गुप्ता विजेता घोषित हुए थे। 28 साल बाद पुनः दिलदारनगर में कमल के सिंबल पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
रिटर्निंग ऑफिसर/ एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने विजय घोषित भाजपा प्रत्याशी अविनाश जायसवाल को जीत का प्रमाण-पत्र दिया। कर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जीत के बाद कार्यकर्ताओं की हुजूम को देखते हुए दिलदारनगर एसएचओ अशेषनाथ सिंह ने विजय प्रत्याशी अविनाश जयसवाल को अपने साथ उनके गंतव्य तक छोड़ा।
दिलदारनगर में अभी तक मिथक रहा है कि कोई भी प्रत्याशी दो बार लगातार जीत दर्ज नहीं किया है। ऐसे में अविनाश जयसवाल की जीत कई सारे मिथक को दरकिनार कर दी है। इससे पूर्व भी अविनाश जयसवाल निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष बने हुए थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए।