गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद सेतु पर ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए हाइटगेज वैरियर लगा है। शुक्रवार को आर्मी के जवानों का सामान लेकर जा रहे डीसीएम के धक्के से हाइटगेज टूट गया। जिसके बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहनों को पकड़ लिया। जिसके बाद थाना सुहवल पर लाकर वाहन को खड़ा किया गया है।
वीर अब्दुल हमीद सेतु पर लगे हाइटगेज के टूटने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। कड़ी धूप व तपीश से बाइक चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस को जाम से निजात दिलाने में पसीना छूट गया। वाहनों को कतार लगाकर पुलिसकर्मियों ने जाम हटाया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो गया। जिससे लोगों ने राहत की सास लिया।