गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में भारी फोर्स के साथ पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। यह रूटमार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर मिश्र बाजार से होते हुए महुआबाग आकर समाप्त हुआ।
बीती रात भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की सड़कों पर पैदल गस्त की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओ व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।
पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया
पुलिस अधीक्षक ने चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा को लेकर शहर कोतवाली के थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों और पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद गाजीपुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
शांति सुरक्षा का लिया जायजा
उन्होंने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए शांति सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी पैदल गस्त की गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस तरह की पैदल गस्त आगे भी जारी रहेगी, जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि संगीन मामलों के वांछितों की तलाश भी की जा रही है।