पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के (एसएजी) सीनियर एडमिनेस्ट्रेटिव ग्रेड टीम ने पहले चरण की 9.600 मीटर लंम्बी ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान एनईआर रेलवे के मुख्य सेतु अभियंता कैलाश सिंह व उनकी टीम ने सिटी से सोनवल तक मोटो ट्राली से जगह-जगह जायजा लिया। धीमी कार्य गति पर नाराजगी जाहिर की और जून तक हर हाल में काम पूरा करने की हिदायत दी।
एनईआर रेलवे के मुख्य सेतु अभियंता कैलाश सिंह व उप मुख्य सेतु अभियंता अनिल शपरे अपने अन्य मातहतों के साथ सिटी स्टेशन से परियोजना का हर बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए रेल एप्रोच वायडक्ट पर पहुंचे जहां उन्होंने प्वाइंट क्रासिंग, बेयरिंग आदि का जायजा लिया। मोटो ट्राली से रेल सह सड़क पुल पहुंचे जहां एसएजी की टीम ने रेल सह सड़क पुल के रोड डेक एवं एक्सपेंशन ज्वांटर, ड्रेन के अलावा पुल के बेयरिंग का भी बारिकी से अवलोकन किया।
इसके बाद उनका काफिला मोटो ट्राली से सोनवल की ओर रवाना हो गया। अधिकारियों की टीम ने एक्सल काउंटर, लोकेशन बाक्स, सिग्नल आदि का जायजा लिया। टीम ने धीमे कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए शेष बचे हुए कार्यों को जून तक हर हाल में पूरा करने के लिए सख्त हिदायत देते हुए चेताया कि अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
गोरखपुर से पहुंचे दोनों अधिकारियों ने घाट स्थित आरबीएनएल के गेस्ट हाउस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना के अब तक हुए प्रगति रिपोर्ट का हाल जाना। मुख्य सेतु अभियंता कैलाश सिंह ने बताया कि परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ जगहों पर निर्माण धीमा मिला जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीपीएम विकास चंद्रा, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार, एक्सीयन एसके दूबे, सीनियर डीएन टू सत्यम् कुमार, आरके वाजपेयी, विद्युत राव, आरके सिंह, सुनिल सिंह, अजय राय, रितेश कुमार सिंह आदि रहे।