स्थानीय तहसील क्षेत्र के यूपी और बिहार को बारा ताड़ीघाट मार्ग पर बारा गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बने पुल के स्लैप की सरिया दिखायी दे रहा है। ऐसे में पुल से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों को खतरे की बात समझ में नहीं आ रही है। ऐसे में किसी भी समय हादसे का खतरा बना हुआ है। जबकि इस पुल से प्रतिदिन डंपर गाड़ियों के आवागमन हो रहा है।
ताड़ीघाट बारा मार्ग के रास्ते ही बिहार जाने के लिए वाहनों का आवागमन लगा रहता है। अब यह पुल पूरी तरह से जर्जर हालत में है। पुल से ओवरलोड व भारी वाहनों के निकलने पर किसी भी दिन दुर्घटना हो सकती है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए विभाग ने पुल के दोनों ओर हाइटगेज लगाए गये थे। वहीं पुलिस की ओर से बोर्ड भी लगा है कि ओवरलोड भारी वाहन यहां से न निकाले जाए।
इसके बाद चालक ओवरलोड वाहन लेकर पुल से निकल रहे है। जिससे किसी भी दिन पुल टूटने की संभावना बनी हुई है। इस पुल के माध्यम से बालू के डंपर आ जा रहे है। पुल के समीप पुलिस चौकी होने के बाद भी ओवरलोड वाहन चालकों को भय नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद बिहार आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।