Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर के करंडा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों ने बढ़ाई हादसों की संख्या

गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के धरम्मरपुर में जमानियां को जोड़ने के लिए गंगा पर बने पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी अवैध तरीके से कोयला, ईंट, सरिया, सीमेंट, रेत आदि लादकर ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।

ghazipur-news-traffic-of-large-vehicles-is-restricted-on-the-bridge

ओवरलोड वाहनों के मनमाने तरीके से दौड़ने से गंगा पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है और दोनों तरफ एप्रोच मार्ग 1 फीट तक नीचे धंस गया है। इससे मोटरसाइकिल और छोटे चारपहिया वाहनों का चलना मुश्किल और खतरनाक हो गया है।

बिहार और चंदौली से भारी संख्या में पुआल लदे विशालकाय तीन चार मीटर चौड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन से आमजन का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। वहां दो-तीन घंटे तक जाम लग जा रहा है। इसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा अनदेखी की जा रही है।

ओवरलोड ट्रकों और अत्यधिक चौड़े और ऊंचे ट्रैक्टर-ट्रालियों के चलने से न केवल जाम लग रहा है, बल्कि इन वाहनों की टक्कर से दुर्घटनाओं में बाढ़ आ गई है। एक महीने में कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी और दर्जनों से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। कुछ सप्ताह पहले 10 बजे दिन में ही सुआपुर के पास बड़ी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने से मोटरसाइकिल सवार खिजिरपुर निवासी शेखर प्रजापति और चंदौली निवासी अजय प्रजापति अलियार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

7 मई को बड़सरा एक बारात में जा रहे चंदौली निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की नरायनपुर के पास ओवरलोड ट्रक से कुचलने से मौत हो गई और कुछ दिन पूर्व नौदर के पास भी ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर इन बड़े और ओवरलोड वाहनों पर लगाम नहीं लगाएगा तो ये पूरा क्षेत्र डेड जोन बन जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad