गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के निवासी एवं राष्ट्रीय स्तर के होनहार खिलाड़ी राजन कुमार ने इंडिया ताइक्वांडो के नेशनल कैडेट चैंपियनशिप के 53 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता की जानकारी गांव एवं खेल प्रेमियों को मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने लाल के इस सफलता का जमकर जश्न मनाया।
बातचीत में ताइक्वांडो खिलाड़ी राजन कुमार ने बताया कि उनकी यह सफलता सभी खेल प्रेमियों सहित पूरे प्रदेश की है। बताया कि इस सफलता से उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। राजन कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, माता- पिता के आशिर्वाद के अलावा दोस्तों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि वह अपने पढ़ाई के दौरान समय निकाल नियमित अभ्यास करते हैं, जो उनकी सफलता का राज है।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राजन कुमार ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अगस्त महीने में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ओर है। उन्होंने कहा कि वह अपना पूरा नैसर्गिक खेल का प्रदर्शन कर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगें। कोच विजय कमला साहनी ने बताया कि यह होनहार खिलाड़ी मास्टर स्पोर्ट्स अकादमी का प्रतिभावान खिलाड़ी है।
उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित चैंपियनशिप में झारखंड, असम, मेजबान महाराष्ट्र, अरुणाचल और फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाड़ी को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा ही लिया। कोच ने बताया कि उसके पिता मुनेंद्र कुमार एक सामान्य किसान हैं। बताया कि राजन कुमार बरेसर के एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं का छात्र है।
इसके अलावा कोच ने बताया कि अब तक आठ साल में वह जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीत अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुका है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर उज्ज्वल सिंह, प्रिंसिपल पूजा पांडेय सहित खेल प्रेमियों व समस्त परिवार ने इस सफलता पर खुशी जाहिर किया।