Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर घरिहां गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया और चल रहे कार्यों को ररुकवा दिया। उनका आरोप है कि इस कार्य में लाखों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है। एक भी कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है।

ghazipur-news-the-villagers-stopped-the-shoddy-construction-work-created-ruckus

ग्रामीणो ने इस कार्य के ठेकेदार सहित कार्यदायी संस्था के जेई, एई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटिया कार्य को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों ने मजदूरों को वहां से खदेड़ दिया। उनका कहना है कि जहूराबाद विधानसभा अंतर्गत मरदह ब्लाक के घरिहा गांव की राजभर बस्ती में विधायक निधि से 14 लाख रुपये की लागत से 250 मीटर तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य में लगे ठेकेदार व जेई मानकविहीन घटिया कार्य करवा रहे हैं।

इसे लेकर हम ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबतक नए सिरे से पूरे कार्य को नहीं कराया जायेगा, तब तक इसका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान गुड्डू, सोनमती राजभर, बादामी कौशल्या, कबूतरी, मनकी, अशोक राजभर, बंझु राजभर, जितेंद्र राजभर, कमलेश शर्मा, पुष्पा, राधिका, लालसा, मीरा आदि ग्रामीण मौजूद थे। इस बारे में जेई दीपक तिवारी ने बताया कि नगरपालिका चुनाव की ड्यूटी की वजह से मौके पर एक भी बार नहीं गया हूं। जांच में मानकविहीन कार्य मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad