गाजीपुर में मई में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया हैं। पारा तो लोगों की सहनशक्ति के पार हो चुका है। दिन में लू के थपेड़े अब हर किसी को परेशान कर रहे हैं। तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन ने गर्मी और लू से बचाव की गाइडलाइन जारी की है।
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने इस मौसम में क्या करें-क्या न करें के बारे में जानकारी दी। बचाव हेतु क्या करें के बारे में बताया कि कड़ी धूप में बाहर न निकले, खासकर दोपहर 12ः00 बजे से 3ः00 बजे तक के बीच, गरम हवा के स्थिति जानने के लिये रेडियो सुने, टीवी देखें, समाचार पत्र पर स्थानीय मौसम पूर्वानुमान की जानकारी लेते रहें, जितने बार हो सके पानी पीएं, प्यास न लगी हो तब भी पानी पीएं, ताकि शरीर मे पानी की कमी से होने वाली बीमारी से बचा जा सके।
नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचें
क्या न करें के बारे में बताया कि धूप में खड़े वाहन में बच्चे और पालतू जानवरों को न छोड़ें, खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमुनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी का अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों दरवाजे पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं। काले कपड़े/पर्दे लगाकर रखना चाहिए।
नशीले पदार्थ, शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें, उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें। बासी भोजन न करें। इसके साथ ही वर्तमान में फैले कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना का गाइडलाइन के पालन करने की अपील भी की गई। साथ ही आपदा विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।