सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयान देते हुए कहाकि बीजेपी सरकार साजिश के तहत आरक्षण व्यवस्था ध्वस्त कर रही है। मौर्या ने कहाकि बीजेपी सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के आरक्षण शून्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया तानाशाही भरा,और लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक सवाल के जवाब में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहाकि ओपी राजभर दगी कारतूस जैसे सपा में आये थे और बाहर हो गए।
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहाकि मक्खी,मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नही निकल सकती है।उन्होंने कहाकि देश संविधान से चलेगा,बाबाओ के बयान से देश नही चलेगा। स्वामी प्रसाद ने दिल्ली में महिला रेसलर प्रदर्शन पर भी बोलते हुए कहाकि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है।उन्होंने कहाकि सरकार देश की गौरवशाली बेटियों का अपमान कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य गौतम बुद्ध जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे। शहर के छावनी लाइन में बुद्ध जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंच से बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरएसएस प्रमुख जो कहते हैं कि देश में जो भी है वह हिंदू है। क्योंकि हिंदू बौद्ध सिख जो भी थे वह हिंदू थे। समय-समय पर धर्म परिवर्तन कर वह अन्य धर्म में चले गए। ऐसे में सभी हिंदू थे तो मुसलमान कहां से आ गए। हम कहते हैं कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष है तो फिर हिंदू और मुसलमान कहां से आ गया।
उन्होंने कहा कि संविधान की कसम लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन आज वही लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वही लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। जब भारतीय संविधान में हिंदू राष्ट्र की कही बात नहीं है तो हिंदू राष्ट्र की मांग करना गैर संवैधानिक है।
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले संविधान और भारत विरोधी
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पाकिस्तान के टैंक तोड़ रहे थे। उस वक्त भाजपा और आरएसएस को लोग दूर-दूर तक नहीं दिखाई दिए। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले संविधान विरोधी के साथ ही भारत विरोधी भी हैं। वह भारत को बंटवारे की तरफ ले जाना चाहते हैं। यह लोग देश के दुश्मन हैं। हिंदू राष्ट्र की मांग करना देश के बंटवारे का बीज बोना है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अतीक हत्याकांड पर तंज कसते हुए कहा कि सैकड़ों पुलिस के बीच में तीन भाड़े के गुंडों ने हत्या कर दिया और फिर पुलिस को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई। उन्होंने कहा कि जो काम न्यायपालिका को करना चाहिए वह आज के गुंडे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी आप अपने ही पुलिस को निकम्मे होने का प्रमाण पत्र दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले यही कहा था कि धर्म की आड़ में आप किसी को नीचा नहीं कह सकते। धर्म की आड़ में आप किसी का अपमान नहीं कर सकते, लेकिन क्या हुआ, जब साधु के वेश में सारे आतंकवादी बोलने लगे, सभी लोग कोई मेरा सिर काटने का, कोई मेरी जुबान काटने पर इनाम दे रहा था, लेकिन योगी सरकार के द्वारा किसी के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया, गेरुआ वस्त्र पहनने वाले सारे के सारे आतंकवादी थे।