Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

विवेक कुमार सिंह शम्मी ने समाजवादी पार्टी छोड़ी

गाजीपुर में निकाय चुनाव के बाद अटकलों का बाजार जहां गर्म है। वहीं, समाजवादी पार्टी से जुड़े एक घटनाक्रम के चलते चर्चाएं तेज हो गई हैं। विवेक कुमार सिंह शम्मी ने अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

ghazipur-news-sadar-made-serious-allegations-against-the-mla-said-he-wants

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लिखें पत्र में कहा है, "विगत 7वर्षों से संगठन व पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मेरे व मेरे परिवार द्वारा जितना संघर्ष व त्याग हो पाया, पार्टी हित में काम किया है। स्थानीय निकाय चुनाव 2012 में मै निर्दल प्रत्याशी था व मुझे 4200 मत प्राप्त हुए थे एवं 2017 में महिला सीट हो जाने के कारण सपा द्वारा मेरी माता प्रेमा सिंह पुत्री स्व. विश्वनाथ सिंह गहमरी (पूर्व सांसद ) को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था।

जिसमें मेरी माता द्वारा 13000 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही, जो आजादी के बाद हुए सभी स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद, गाजीपुर के चुनाव में अर्जित किया गया सर्वाधिक मत था। मैने पिछले पांच वर्षो में पार्टी द्वारा जो भी आंदोलन या कार्यक्रम किये गये उसमें मैने निष्ठापूर्वक भाग लिया तथा मै समाजवादी पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहा।"

उन्होंने आगे लिखा, ''वर्तमान में हो रहे नगर निकाय चुनाव में गाजीपुर नगर की सीट सामान्य घोषित की गयी तथा मेरे द्वारा भी प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन किया गया था, परन्तु सदर विधायक जै किशुन साहू के द्वारा साजिश करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से व्यक्तिगत हित को पार्टी हित से ऊपर रखा। टिकट निर्धारण के आप द्वारा बनायी गयी कोर कमेटी की संस्तुति को भी दरकिनार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को पार्टी के लिए कोई भी काम न करने की धमकी दे दी गई।

इसके बाद उनके हिसाब से टिकट न मिलने की स्थिति में समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष से स्वयं को चपरासी बनाने की बात कहते हुए अनावश्यक दबाव बनाकर मेरी टिकट काट दी गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाई जा सके, जिसका कि साक्ष्य स्वरूप वीडियो भी मेरे पास उपलब्ध है। एक खुद की पार्टी के विधायक द्वारा एक कार्यकर्ता से टिकट वितरण में किये गये ऐसे व्यवहार से मैं काफी मर्माहत व आहत हूं। आज मै आहत मन से अपने पूरे परिवार सहित सदर विधायक जै किशुन साहू के विधान सभा सदस्य रहने तक समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।" फिलहाल जनपद और शहर के चर्चित युवा नेता विवेक कुमार सिंह शम्मी द्वारा समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के तारा चर्चाओं का बाजार गर्म है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad