सेवराई तहसील मुख्यालय के गेट के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हाईटेंशन विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर गया यह संजोग रहा कि हादसे के वक्त किसी व्यक्ति के ना होने से कोई जन हानि नहीं हुई। हाईटेंशन विद्युत पोल टूटकर गिर जाने के कारण तहसील मुख्यालय समेत भदौरा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित आसपास के करीब दर्जनभर गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात्रि 10:00 बजे से ही बिजली आपूर्ति ना होने के कारण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया।
वही आपूर्ति के अभाव में लोगों के घरों में लगाया गया पंखा कूलर फ्रिज इनवर्टर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महज शोपीस बनकर पड़े रहे। रात से ही बिजली आपूर्ति गुल होने से लोगों को रात भर जाग कर बताना पड़ा इसके साथ ही लोगों के सामने पेयजल की भी समस्या गहरा गई है। गौरतलब हो कि भदौरा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित तहसील मुख्यालय पर हाईटेंशन विद्युत तार के जरिए ही क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी लगे ट्रांसफार्मरों को बिजली आपूर्ति की जाती है।
अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर तहसील मुख्यालय के गेट के सामने ही विद्युत पोल क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे कई विद्युत पोलों की तार भी टूटकर गिर गए। यह संयोग रहा कि घटना के वक्त आसपास किसी व्यक्ति के ना होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता। स्थानीय बाजार के करीब डेढ़ हजार से अधिक दुकान है वह सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति ना होने से लोग बेचैन हो गए हैं।
चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोगों के सामने विभिन्न तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है सबसे ज्यादा दिक्कत बड़े बुजुर्गों और बच्चों को हो रही हैं। गर्मी छुट्टी होने के कारण बच्चे घर में ही हैं लेकिन आपूर्ति ठप होने के कारण अधिकांश बच्चों का तबीयत बिगड़ने लगा है।
गर्मी से बेहाल लोग हाथ पंखा के सहारे किसी तरह खुद को राहत देने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इस बाबत अवर अभियंता शिव कुमार पटेल ने बताया कि वाहन चालक को पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। चालक के द्वारा पोल की मरम्मत कराई जा रही है जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।