सेवराई में नगर निकाय चुनाव को लेकर सेवराई कम्पोजिट विद्यालय को बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मंगलवार को नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने कम अपोजिट विद्यालय सेवराई का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव दिलदारनगर के लिए शासन प्रशासन के द्वारा सेवराई के कम अपोजिट विद्यालय को ही कॉलिंग पार्टी रवानगी और मतगणना सर बनाया गया है। गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को सुबह से ही 4 टीमों के द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरण की जाएगी। जिसके साथ करीब 19 पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर बसों द्वारा रवाना किया जाएगा। 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एक जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा इस दौरान सभी नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मी मोबाइल अलर्ट पर होंगे।
पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल की सभी तैयारियां पूरी
नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इसके साथ ही परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया है। बताया कि अति संवेदनशील बूथो का ड्रोन कैमरे के जरिए निकला नहीं किया जाएगा।
प्रत्येक बूथ पर संबंधित मतदान कार्मिक के साथ बीएलओ की भी तैनाती की गई है। अगर कहीं भी फर्जी मतदान अथवा किसी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो उनके विरुद्ध त्वरित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।