गाजीपुर में लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी बजवाकर मुनादी भी कराई।
सोमवार को नन्दगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे सिहोरी ग्राम निवासी आरोपी अमरजीत पासी के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुगडूगी मुनादी भी कराई गई। अमरजीत के ऊपर एक व्यक्ति पर फायर झोंकने के मामले में धारा 307 का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अमरजीत के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया। उन्होंने बताया कि धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।