गाजीपुर में चुनावी सरगर्मी के बीच मौसम का मिजाज भी बदलता दिख रहा है। 1 दिन पूर्व मंगलवार को जहां जिले में झमाझम बारिश तेज हवाओं के साथ हुई। वहीं गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई देखने को मिल रही है।
मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि मौसम में सिंचाई अधिक करने से खरपतवारों की भी समस्या रहती है। खेत की पपड़ी टूट जाती है तथा पौधों का विकास भी तेजी से होता है। मालूम हो कि मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं अगले दिन बुधवार को तीखी धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी। गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया और आसमान में बादल छाए रहे।