सोमवार की शाम को वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल एक किशोरी को वाराणसी रेफर कर, अन्य घायलों का इलाज जारी है।
गौरतलब है कि गोरखपुर जनपद के पीपीगंज निवासी दीपक गौड़ (35) पुत्र शिवमूरत गौड़ अपने दादा रुदल गौड़ (70), बहन अंकिता (12), पत्नी मानसी (30), पुत्र शशांक (7) और अश्विन (4) के साथ वाराणसी से अपने किसी रिश्तेदार की शादी अटेंड कर, कार से गोरखपुर अपने घर के लिए लौट रहा था। कार दीपक गौड़ चला रहा था। लगभग 4 बजे सैदपुर थाना क्षेत्र के महरुमपुर गांव के पास हाईवे पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर, डिवाइडर से टकराते हुए, बगल के लेन पर पलट गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक ड्राइविंग सीट से उछलकर कार के सामने का शीशा तोड़ते हुए सर के बल रोड पर जा गिरा। जिससे दीपक के सर पर आई गंभीर चोट के कारण, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सैदपुर पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर मृत दीपक के शव को कब्जे में ले लिया। सभी घायलों का सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर, गंभीर रूप से घायल अंकिता को हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।