गाजीपुर में पीसीएस प्री. परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 14 मई को दो पालियों में परीक्षा होनी है। पहली पाली सुबह 09.30 बजे से मध्यान्ह 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-1, द्वितीय पाली दोपहर 02.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होनी है।
बताया कि इस परीक्षा के लिए जनपद गाजीपुर में निर्धारित 18 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मे 8 हजार परीक्षार्थी पहुंचेंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा से पूर्व भ्रमण कर वहां भौतिक सत्यापन कर वहां सीसीटीवी कैमरे, पेयजल एव अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व मे ही सुनिश्चित कर लेंगे।
परीक्षा में कहीं भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस, खाने पीने की सामग्री, कैलकुलेटर, मोबाइल व अन्य सामग्री लेकर आने पर सख्त प्रतिबंध है।