गाजीपुर की यूथ गेम एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रो. सानंद सिंह ने विभिन्न जिले से आए खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन, दौड़ और अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कई स्कूलों की टीम के खिलाड़ियों में बहुत ही कांटे की टक्कर रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल 23 गोल्ड, 23 सिल्वर और 3 ब्रोंज के साथ प्रथम स्थान पर रहा। स्टेट चैंपियनशिप 2023 की विजेता ट्रॉफी विद्यालय को मिली। संचालन विद्यालय के कंदर्प तिवारी और शिवांगी सिंह ने किया।
इस मौके पर डॉ. सानंद सिंह ने कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए। हार-जीत प्रतियोगिता में लगी रहती है। न जीतने वाले को इसका घमंड करना चाहिए, न हारने वाले को हताश होने की जरूरत है। इस अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, प्रबंधक अमित रघुवंशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार, अक्षयवर उपाध्याय, अमित सिंह, शिवांगी सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, श्रेया राय, नितीश शर्मा आदि रहे।